May 1, 2025

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

इस विश्वविद्यालय पर AJSU ने लगाए बड़े आरोप, जानिए क्या कहा!

इस विश्वविद्यालय पर AJSU ने लगाए बड़े आरोप, जानिए क्या कहा!

Ranchi Desk : अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय प्रशासन को मांग-पत्र सौंपकर बीते दिनों हुए दीक्षांत समारोह के आय-व्यय की विवरणी सार्वजनिक करने की मांग की है। छात्र संगठन का कहना है कि इस दीक्षांत समारोह में भ्रष्टाचार होने के संकेत मिल रहे हैं।

आजसू के अनुसार विश्वविद्यालय के ही कुछ छात्रों ने आजसू के समक्ष शिकायत की है कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में संभवतः भ्रष्टाचार हुआ है। बीते दिनों विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रति छात्र रुपए 800/– बतौर शुल्क वसूल किया था। इसके बाद भी हजारों आवेदक छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह के गेट पास निर्गत नहीं हो पाने के कारण वे लोग समारोह में शामिल होने से वंचित रह गए थे।

AJSU Jharkhand News

आजसू के नीरज वर्मा ने कहा कि विश्विद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह के आयोजन हेतु बतौर शुल्क छात्र-छात्राओं से बड़ी राशि प्राप्त की है। अतः छात्र छात्राओं का अधिकार है कि उनके द्वारा दी गई राशि के आलोक में उन्हें दीक्षांत समारोह के पूर्ण आय-व्यय की जानकारी प्रदान की जाए।

उन्होंने कहा कि आजसू ने इससे संबंधित मांग-पत्र कुलसचिव को सौंपा है। साथ ही संवैधानिक तरीके से दीक्षांत समारोह के आय-व्यय का ब्योरा प्राप्त करने हेतु सूचना के अधिकार के तहत आवेदन भी किया है। उन्होंने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कई दिनों से भ्रष्टाचार की खबरें छात्र संगठनों को मिलती रही हैं।

AJSU Ranchi News

नीरज वर्मा ने कहा कि ऐसे में अब छात्र-छात्राओं और छात्र संगठनों को ही आवाज बुलंद कर विश्वविद्यालय कैंपस में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उलगुलान करना होगा। आजसू इस मामले में चुप नहीं बैठेगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज वर्मा, अभिषेक शुक्ला, आशुतोष कुमार, ऋत्विक राज, सोनी, मुकेश, कुलदीप, किशोर, सुमित, सुधांशु, युवराज, प्रकाश, प्रसिद्ध आदि उपस्थित थे।

-विशेष खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।